Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का दौरा करेंगे। इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। पीएम मोदी इस मौके पर लखनऊ में रहेंगे और पूर्व पीएम के साथ काम कर चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान मोदी उन्हें सम्मानित भी करेंगे और अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर नई शैक्षिक योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी उपस्थित रहेंगे।
25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन भी करेंगे। इस स्थल पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं लगी हैं। इसके साथ ही इसमें एक आधुनिक डिजिटल संग्रहालय भी शामिल है, जिसमें इन सभी के जीवन और योगदान से जुड़ी व्यक्तिगत चीजें और तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक यह प्रेरणा स्थल वसंत कुंज में 65 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है। इसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को समर्पित किया गया है। उद्घाटन के साथ ही यह स्थल जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल कमल के फूल की आकृति में डिजाइन किया गया है, जो भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। यह स्थल केवल स्मारक नहीं बल्कि देश के युवाओं और हर वर्ग के लिए प्रेरणा का केंद्र होगा। यहां पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता, पं. दीनदयाल उपाध्याय का अंत्योदय दर्शन और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का राष्ट्रवादी बलिदान जीवंत रूप में देखने को मिलेगा।