Hemant Nagle
21 Sep 2025
Manisha Dhanwani
21 Sep 2025
Aniruddh Singh
21 Sep 2025
Aniruddh Singh
21 Sep 2025
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में रविवार को “नमो युवा रन” मैराथन आयोजित की गई। इस मैराथन में हजारों युवाओं ने भाग लिया और नशा मुक्त भारत का संदेश फैलाया। कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा किया गया।
भोपाल के अटल पथ से मैराथन की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर की। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहला कदम स्वस्थ रहना और नशे से दूर रहना है। सीएम ने युवाओं से अपील की कि वे न केवल अपने जीवन में फिट रहें, बल्कि समाज को भी नशा मुक्त बनाने में भागीदार बनें। उन्होंने कहा, "नशा व्यक्ति और समाज दोनों को खोखला करता है। प्रदेश सरकार लगातार ड्रग्स और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।"
मैथन दौड़ शुरू होने से पहले युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष वीडियो संदेश दिखाया गया। पीएम मोदी ने कहा कि ड्रग्स से दूर रहना न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि इससे आतंकवादियों के हाथ मजबूत नहीं होते। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के लिए खतरा है। सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स पर चौतरफा योजना बनाई है, जिसमें शिक्षा, उपचार और पुनर्वास पर जोर दिया जा रहा है।
नमो युवा रन में भोपाल सहित मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों से लगभग 10,000 से अधिक युवा शामिल हुए। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कहा कि इस मैराथन के जरिए युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नशा मुक्त भारत के संकल्प को मजबूती दी है। युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग और कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी समेत कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में भी विभिन्न जिलों में सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में युवा अब न केवल खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि नशा मुक्त समाज के निर्माण में भी आगे आ रहे हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “जब भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है, तब स्वस्थ रहो, मस्त रहो। देश सबसे पहले रखें और जीवन में सभी सफलताएं हासिल करें।”
मैराथन के दौरान सीएम ने युवाओं से विशेष अपील की कि वे नशे से दूर रहें और नशा मुक्त भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्तिगत स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है। प्रदेश सरकार हर स्तर पर पुलिस और प्रशासन के माध्यम से नशा नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठा रही है।