
मुंबई (अमिताभ बुधौलिया)। ‘नदिया के पार(1980)’ सहित 50 से अधिक हिंदी फिल्में कर चुकीं 82 वर्षीय एक्ट्रेस सविता बजाज बहुत खराब हालात से गुजर रही हैं। उन्होंने अपनी एक परिचित एक्ट्रेस पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। सविता बजाज peoplesupdate.com से अपनी आपबीती शेयर करते हुए रो पड़ीं। सविता बजाज ने कहा कि फलां एक्ट्रेस ने उनका सारा पैसा लूट लिया। जिस एक्ट्रेस पर सविता बजाज ने आरोप लगाया है अब वो कथित तौर पर साध्वी बन चुकी है। ऑडियो इंटरव्यू में सुनिए सनसनीखेज खुलासा…
कोरोनाकाल में लूट का शिकार बनीं एक्ट्रेस सविता बजाज
‘नुक्कड़’ जैसे टीवी सीरियलों में भी नजर आईं सविता बजाज को लेकर अकसर सोशल मीडिया पर खबरें आती रहती हैं कि वे बीमार हैं और फटेहाल जीवन गुजार रही हैं। पिछले दिनों भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई कि उनकी तबीयत खराब है। जब peoplesupdate.com ने सविता जी से संपर्क किया, तो उनका दर्द छलक पड़ा। सविता बजाज ने कहा कि वो(एक्ट्रेस) उन्हें मारना चाहती है। सविता बजाज का आरोप है कि कोरोनाकाल में मदद के नाम पर उस एक्ट्रेस ने उन्हें बंधक बनाकर रखा और मारपीट तक की। उनके बाल काट दिए और पागल करार देने की साजिश रची।
NSD से पासआउट हैं सविता बजाज
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा(NSD) से पासआउट सविता बजाज कोरोनाकाल में गंभीर बीमार हो गई थीं। वे लंबे समय तक हॉस्पिटल में भर्ती रही थीं। सविता ने कहा कि वो एक्ट्रेस सहानुभूति दिखाकर उनके करीब आई थी। हालांकि बाद में अपने घर ले जाकर उन्हें बंधक बनाकर पैसा हड़प लिया। इस साजिश में उनकी बहन भी शामिल थी। यह पैसा मदद के नाम पर इकट्ठा किया गया था। बुजुर्ग एक्ट्रेस का कहना है कि अभिनेता आयुष्मान खुराना ने उनकी 2 लाख रुपए से मदद की थी। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन(CINTAA) सहित तमाम लोगों ने भी उन्हें आर्थिक सहायता भेजी थी। सविता बजाज का आरोप है कि फलां एक्ट्रेस और उसकी बहन ने उनका सारा पैसा हड़प लिया। इसकी शिकायत पुलिस और CINTAA में भी की गई थी, लेकिन सबूत नहीं होने से मामला आगे नहीं बढ़ा।
चलने-फिरने से लाचार सविता बजाज छोड़ चुकी हैं एक्टिंग
कोरोना से पहले भी सविता बजाज को 2016 में अस्पताल में भर्ती होने पर फिल्म राइटर्स एसोसिएशन से 1 लाख रुपए और सिंटा CINTA से 50 हजार रुपए की मदद मिली थी। फिलहाल, सविता बजाज एक छोटे से घर में अकेली रहती हैं। उनके पड़ोसी समय-समय पर उनकी मदद करते रहते हैं। चलने-फिरने से लाचार सविता बजाज एक्टिंग छोड़ चुकी हैं। वे ऐसी सभी खबरों को अफवाह बताती हैं, जिसमें कहा जाता रहा है कि उनका इस दुनिया में कोई सगा-संबंधी नहीं है। सविता कहती हैं कि ये सारी गलत बातें उसी एक्ट्रेस ने उड़ाईं। हालांकि, ये सविता बजाज के आरोपों में कितनी सच्चाई है, ये जांच का विषय है।
सविता बजाज का पूरा ऑडियो इंटरव्यू peoplesupdate.com के यूट्यूब चैनल पर जाकर सुना जा सकता है
ये भी पढ़ें- वाराणसी लोकसभा चुनाव 2024 : श्याम रंगीला ने ऐसा क्यों कहा कि वे मोदी को समर्थन दे सकते हैं, सुनें Exclusive Interview