
कुपवाड़ा। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा पुलिस थाने पर हमले में संलिप्तता के आरोप में सेना के तीन लेफ्टिनेंट कर्नल और 13 अन्य के खिलाफ हत्या और डकैती की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को हुई, जब मादक पदार्थ मामले में पुलिस द्वारा प्रादेशिक सेना के जवान से पूछताछ की गई। घटना के वीडियो में प्रादेशिक सेना के 160 सशस्त्र जवानों के समूह को पुलिस थाने पर धावा बोलते देखा गया।
पुलिस वालों की राइफल के हत्थे व डंडों से की पिटाई
प्रादेशिक सेना एक सैन्य रिजर्व बल है। अंशकालिक स्वयंसेवक इसके कर्मी हैं और ये भारतीय सेना को सहायता सेवाएं प्रदान करते हैं। प्राथमिकी के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल अंकित सूद, राजीव चौहान और निखिल के नेतृत्व में हथियारबंद समूह जबरन पुलिस थाने के परिसर में घुस गया। उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर बिना किसी उकसावे के राइफल के हत्थे, डंडों से हमला किया । प्राथमिकी के अनुसार, स्थिति तब और बिगड़ गई, जब सेना के जवानों ने अपने हथियार लहराए।