इंदौरमध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

MPPSC Exams 2022 : स्थगित परीक्षाओं की तारीख घोषित, इस तारीख से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने उम्मीदवारों को राहत दी है। MPPSC ने अलग-अलग एग्जाम में रोजगार पंजीयन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की ऐज लिमिट में छूट और ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा फिर से शुरू की है। जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस तारीख से करें ऑनलाइन आवेदन

  • MPPSC ने आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर एग्जाम 2021 के ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 28 मई से 6 जून रात 12 बजे तक रखी है।
  • होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी एग्जाम 2021, यूनानी चिकित्सा अधिकारी एग्जाम 2021 के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 28 मई से 6 जून रात 12 बजे तक रखी है।
  • दंत शल्य चिकित्सक एग्जाम-2022 के ऑनलाइन आवेदन के लिए 25 मई से 3 जून तक रखी है।

स्थगित परीक्षाओं की तारीख घोषित

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 और डेंटल सर्जन एग्जाम 2022 जिसे स्थगित कर दिया था, उसकी एग्जाम की तारीख भी घोषित कर दी है। आयोग द्वारा ये दोनों एग्जाम आगामी 3 जुलाई को कराई जाएगी।

कब आएगा एडमिट कार्ड ?

जानकारी के मुताबिक, आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड 15 जून तक जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in और mppsc.mp.gov.in पर समय-समय पर चेक करते रहें, जिससे कोई महत्वपूर्ण सूचना छूटने ना पाए।

ये भी पढ़ें- CUET PG Registration 2022 : इस तारीख तक भरे जाएंगे सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म, जानें परीक्षा शुल्क

संबंधित खबरें...

Back to top button