शिक्षा और करियर

CUET PG Registration 2022 : इस तारीख तक भरे जाएंगे सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म, जानें परीक्षा शुल्क

नई शिक्षा नीति 2020 लागू करने के लिए यूजीसी (UGC) ने इस साल यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET Exam) अनिवार्य कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, वह आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से CUET के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कब होगी परीक्षा ?

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET Exam) के जरिए स्टूडेंट्स केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय या अन्य निजी विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स में एडमिशन हासिल कर सकते हैं। CUET PG 2022 परीक्षा जुलाई के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जा सकती है।

परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें

  • सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तारीख : 18 जून 2022
  • आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख : 19 जून 2022
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन की तारीख : 20 से 22 जून
  • परीक्षा के आयोजन की तारीख : जुलाई का आखिरी सप्ताह

कैटेगरी और फीस

कैटेगरी फीस
जनरल वर्ग 800 रुपए
ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस 600 रुपए
एससी/एसटी/ट्रांसजेंडर 550 रुपए
पीडब्ल्यूबीडी 500 रुपए

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

CUET PG परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक।

ऐसे करें आवेदन

  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध ‘Registration for CUET(PG)-2022’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना पंजीकरण पूरा करें और क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें।
  • आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट या हार्ड कॉपी संभाल कर रखें।

ये भी पढ़ें- Delhi Police Head Constable Recruitment : दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल के लिए निकली वैकेंसी, मिलेगी बंपर सैलरी; जानें डिटेल

संबंधित खबरें...

Back to top button