
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस हफ्ते मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कुछ जिलों में हवा के साथ नमी आने के कारण बादल छाए रहेंगे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया हैं।
ज्यादातर क्षेत्रों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में गर्मी और बढ़ सकती है और तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता हैं।
यहां हैं हल्की बारिश संभावना
सोमवार को प्रदेश के करीब 28 जिलों में बारिश का दौर देखने को मिला। वहीं, मौसम विभाग अगले कुछ घंटे में प्रदेश के कुछ पूर्वी जिलों- शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश की संभावना है।
पिछले दिनों में ये रहा तापमान
पांढुर्णा, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिंगरौली और रीवा जैसे जिलों में बादल और बारिश का असर रहा। वहीं, दूसरी ओर रतलाम में तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उज्जैन 41 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में तापमान 36 से 40 डिग्री के बीच रहा।
ये भी पढ़ें- जबलपुर : युवक के साथ पुलिस कस्टडी में बेरहमी से मारपीट का आरोप, हालत बिगड़ने पर किया रिहा, सीएम से जांच की मांग