ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : गरज चमक के साथ कई जिलों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कुछ स्थानों पर हुई आज बारिश के बीच राज्य के अनेक स्थानों पर अगले 24 घंटे के दरम्यान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना मौसम विभाग ने दी है। राजधानी भोपाल सहित, राज्य के कई स्थानों पर दोपहर के समय हल्की वर्षा दर्ज की गई और कुछ स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहे।

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, उज्जैन, चंबल संभाग में आने वाले जिले में कुछ स्थानों पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा व जबलपुर संभाग में आने वाले अनेक स्थानों सहित शहडोल और सागर संभाग के सभी जिलों में हल्की वर्षा दर्ज की गई।

भोपाल में तेज बारिश

राजधानी भोपाल सहित इसके आसपास कई स्थानों पर शनिवार दोपहर के समय तेज बारिश दर्ज की गई। इसके बाद आसमान में बादल छाये रहे। अगले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल और इसके आसपास आकाश की स्थिति मेघमय रहने के साथ ही गरज चमक की स्थिति के साथ ही बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने मौसम की गतिविधियों के मद्देनजर प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी दी है। राज्य के विदिशा, बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिले में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इन सभी स्थानों को मौसम के मिजाज के अनुरुप वैज्ञानिकों ने चेतवानी के यलो अलर्ट में रखा है। संभावना जाहिर की गई है कि इन स्थानों पर 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर के बीच बारिश हो सकती है।

भोपाल समेत इन जिलों में भी गिरेगा पानी

राजधानी भोपाल समेत रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, नीचम, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल और नरसिंहपुर जिले में गरज चमक की स्थिति के साथ कहीं कहीं हल्की वर्षा के अनुमान है।

ये भी पढे़ें- हरिद्वार में आफत की बारिश, गंगा नदी में बहती दिखीं कई गाड़ियां, हरकी पैड़ी पर भी बढ़ा जलस्तर

संबंधित खबरें...

Back to top button