
भोपाल। मध्य प्रदेश में अलग-अलग मौसम सिस्टम एक्टिव होने के चलते बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी भोपाल, ग्वालियर चंबल समेत प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में लगातार तीन दिन से बारिश जारी है। भोपाल में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है।
भोपाल समेत अन्य स्थानों पर तेज बारिश
मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई अन्य स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। ग्वालियर-चंबल में लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश का अलर्ट है। इंदौर संभाग के जिलों के साथ-साथ छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, शाजापुर, राजगढ़, निवाड़ी और सिवनी में भी तेज बारिश की संभवना जताई।
पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर बारिश हुई। इस दौरान सर्वाधिक वर्षा सिवनी में हुई, वहां 61.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार सतना में 44. 4 मिमी, खजुराहो में 40.6 मिमी, नर्मदापुरम में 25.7 मिमी, गुना में 21. 2 मिमी, रायसेन में 21 मिमी, ग्वालियर में 20.8 मिमी, उमरिया में 19.2 मिमी, जबलपुर में 16.2 मिमी, खरगोन में 14.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार राजधानी में 6 मिमी, खंडवा में 3 मिमी के अलावा अन्य स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार सिवनी में तापमान सबसे कम 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पचमढ़ी, मलाजखंड और खंडवा में भी पारा 30 डिग्री से कम रहा।
इसलिए हो रही बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि इस समय मध्य प्रदेश में अलग-अलग सिस्टम एक्टिव हैं। नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। वहीं एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हो रही है, जो आगे भी जारी रहेगी। आज भी कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है।
इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना
कटनी, ग्वालियर, उत्तरी शिवपुरी, निवारी,ओरछा, उमरिया,बांधवगढ़, मैहर, रीवा, सीधी और उत्तरी शहडोल,बाणसागर बांध पर भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। अशोकनगर, मुरैना में मध्यम गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। दतिया,रतनगढ़, कूनो एनपी, दक्षिण सागर, उत्तर-पूर्व रायसेन, पन्ना टीआर, उत्तर टीकमगढ़, सतना, मऊगंज, संजय डुबरी एनपी, दक्षिण शहडोल, जबलपुर भेड़ाघाट, सिंगरौली; तथा गुना, पूर्व शिवपुरी, दक्षिण विदिशा, देवास, दक्षिण पश्चिम सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, दमोह, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, भिंड, श्योपुर कलां, छतरपुर, खजुराहो, सिवनी, अनूपपुर में हल्की गरज के साथ बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Bhopal News : हमीदिया की नई बिल्डिंग में फॉल सिलिंग गिरी, इमरजेंसी वॉर्ड में बाल-बाल बचे ड्यूटी डॉक्टर