
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। एक ओर जहां बीते शनिवार को इंदौर, धार, सिंगरौली समेत कई जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हुई, वहीं रविवार को प्रदेश के 24 जिलों में आंधी, गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद 15 अप्रैल से मौसम साफ होने और 16 अप्रैल से प्रदेश में लू (हीट वेव) चलने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कमजोर पड़ने के बाद गर्म हवाओं का असर बढ़ेगा और लू का दौर शुरू होगा।
इन 24 जिलों में बारिश का अलर्ट
रविवार को जिन जिलों में मौसम बदलने की संभावना है, उनमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सतना, मैहर, उमरिया, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं। इन जिलों में आंधी, बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी दी गई है।
शनिवार को कई हिस्सों में बारिश
शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में तीन सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। इंदौर में सुबह हल्की बारिश हुई, वहीं धार जिले के बदनावर और आसपास के गांवों में 15 से 20 मिनट तक तेज बारिश दर्ज की गई। सिंगरौली जिले के सरई, देवसर, चितरंगी और बैढ़न क्षेत्रों में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। भोपाल में सुबह बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर में तेज धूप खिली। हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम (पचमढ़ी), छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, विदिशा, देवास, सीहोर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, बैतूल, बुरहानपुर, अनूपपुर और सिवनी जिलों में भी तेज आंधी और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई।
16 अप्रैल से तेज गर्मी का दौर
बारिश और बादलों के कारण दिन के तापमान में हल्की गिरावट आई है। बड़े शहरों का तापमान ये रहा:
- भोपाल: 37.8°C
- इंदौर: 36.8°C
- ग्वालियर: 36.7°C
- उज्जैन: 38.0°C
- जबलपुर: 37.6°C
हालांकि खंडवा प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा खरगोन (40.8°C), नौगांव (39.7°C), टीकमगढ़ (39.5°C), धार (39.1°C), और रतलाम-शिवपुरी (39.2°C) भी गर्म रहे। मौसम विभाग के अनुसार, 15 अप्रैल से आसमान साफ रहेगा और 16 अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना है। नागरिकों को तेज गर्मी और लू से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 13 April 2025 : रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए क्या खास लेकर आया है… पढ़ें दैनिक राशिफल