दर्दनाक हादसा : जीप ने मारी ऑटो को टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर
हिरनखेड़ी, अभयपुर और कलालपुरा गांव के आधा दर्जन ग्रामीण एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोहनपुरा बांध जा रहे थे। इसी बीच हिरनखेड़ी और राजगढ़ के बीच में तेज गति से आ रहे ट्रैक्स जीप (तूफान) ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी।
Publish Date: 16 Sep 2021, 1:11 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में आज सुबह-सुबह एक बार फिर रफ्तार का देखने को मिला। हिरनखेड़ी और राजगढ़ के बीच तेज रफ्तार ट्रैक्स जीप ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चला रहा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। ड्राइवर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सुबह के वक्त हिरनखेड़ी, अभयपुर और कलालपुरा गांव के आधा दर्जन ग्रामीण एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोहनपुरा बांध जा रहे थे। इसी बीच हिरनखेड़ी और राजगढ़ के बीच में तेज गति से आ रहे ट्रैक्स जीप (तूफान) ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई।
दर्दनाक हादसे में इन लोगों की गई जान
मृतकों में कलालपुरा के मोरसिंह, हिरनखेड़ी की संतरीबाई पति कन्हैया लाल, अभयपुरा के कन्हैया लाल, हिरनखेड़ी के पन्नालाल और अभयपुरा की पार्वती पति मांगीलाल के नामों की पुष्टि हुई है।
इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस बुलाकर हादसे में हताहत हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।