
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि परिवार सहित ‘द कश्मीर फाइल्स‘ देखने के लिए पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। इस संबंध में गृह मंत्री ने डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए हैं।
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए #MadhyaPradesh के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा।
पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना जी को निर्देश दिए हैं।#TheKashmirFiles @DGP_MP pic.twitter.com/q8UoAupyrv
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 14, 2022
MP में टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स‘
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। सीएम ने फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और निर्माता अभिषेक अग्रवाल को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म को देखें
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात की दिल दहला देने वाली कहानी है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस फिल्म को देखना चाहिए। इसलिए हमने इसे मध्यप्रदेश राज्य में कर-मुक्त करने का निर्णय लिया है।
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म
‘द कश्मीर फाइल्स’11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उससे पहले हुई हिंसा को दिखाया गया है। बता दें कि इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है। यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले से ही चर्चा में बनी हुई है।
ये भी पढ़ें : नर्मदापुरम में दरगाह पर भगवा रंग पोता, गुस्साए लोगों ने हाइवे पर किया चक्काजाम