
उज्जैन। रंगपंचमी के शुभ अवसर पर 19 मार्च को श्री महाकालेश्वर वीरभद्र ध्वज चल समारोह समिति द्वारा भव्य ध्वज चल समारोह निकाला जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार शाम को महाकाल मंदिर से यह शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जिसमें 51 ध्वज पताकाएं, एक चांदी का ध्वज, धार्मिक झांकियां और बैंड-बाजे शामिल रहेंगे। इससे पहले सिंहपुरी से दोपहर में गेर निकलेगी, जो महाकाल मंदिर पहुंचकर पूजन करेगी।
ढोल नगाड़ों के साथ निकाली जाएगी शोभायात्रा
रंगपंचमी के अवसर पर पारंपरिक ध्वज पूजन के बाद यह चल समारोह निकाली जाएगी। इसमें श्री वीरभद्र जी का रथ, भगवान महाकाल के सेहरा दर्शन की झांकी, ढोल-ताशे, अखाड़े और उज्जैन समेत अन्य स्थानों से आए बैंड धार्मिक गीतों के साथ शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएंगे।
ध्वज चल समारोह महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, सराफा, पटनी बाजार और गुदरी चौराहा होते हुए वापस महाकाल मंदिर पहुंचेगी।
सिंहपुरी की गेर को मिलेगा ध्वज
रंगपंचमी के दिन दोपहर में सिंहपुरी से निकलने वाली गेर विभिन्न मार्गों से होते हुए महाकाल मंदिर पहुंचेगी। यहां मंदिर समिति द्वारा सिंहपुरी की गेर को ध्वज प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा भागसीपुरा और कार्तिक चौक से भी ध्वज चल समारोह निकाले जाएंगे, जिनमें ध्वज निशान, बैंड-बाजे, अखाड़े, झांकियां और गुरु मंडली के सदस्य शामिल होंगे।
इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने की उम्मीद है, जिससे पूरे शहर में भक्ति और उमंग का माहौल रहेगा।