
बदनावर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को मध्यप्रदेश को इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी। उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले दो वर्षों में प्रदेश का नेशनल हाईवे नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर होगा। गडकरी धार जिले के बदनावर में आयोजित एक कार्यक्रम में 1352 करोड़ रुपए की लागत से तैयार बदनावर-उज्जैन फोरलेन का लोकार्पण किया और 5800 करोड़ की लागत वाली 328 किलोमीटर लंबी 10 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन किया।
अमेरिका से बेहतर होगा MP का नेशनल हाईवे
कार्यक्रम नें गडकरी ने मंच से कहा कि मैं जो कहूंगा, वो डंके की चोट पर पूरा करके दूंगा। दो साल के अंदर मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे नेटवर्क अमेरिका से बेहतर बनेगा। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए चार स्तंभ बेहद जरूरी हैं– जल, ऊर्जा, परिवहन और संचार। जहां ये चार चीजें होती हैं, वहां उद्योग-व्यापार फलता है और रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश में 3 लाख करोड़ रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को एक साल में पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि केवल सड़कें नहीं बनेंगी, बल्कि इंडस्ट्रियल क्लस्टर, गोडाउन, और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई से अगर आप जुड़ते हैं, तो जमीन की कीमत बढ़ती है, और गरीबी-भुखमरी से मुक्ति मिलती है।
गडकरी की प्रमुख घोषणाएं:
- सेंट्रल रोड फंड में 1200 करोड़ रुपए के कामों को मंजूरी
- 33 हजार करोड़ की लागत से 5 ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण
- ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर आइकोनिक ब्रिज बनेगा।
- सतना से मैहर तक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनेगा।
- 1200 करोड़ की लागत से 6 रोप वे बनेंगे। ये उज्जैन, जबलपुर, सागर में बनाए जाएंगे।
- 1900 करोड़ की लागत से बदनावर- मांदला-तिमरवानी फोरलेन को मंजूरी।
- 280 करोड़ की लागत से मिसरोद से औबेदुल्लागंज सिक्सलेन चौड़ीकरण होगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की चित्रकूट फोरलेन की मांग
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सड़कों की बदहाली का जो काला अतीत था, उसे बीजेपी सरकार ने खत्म किया है। उन्होंने कहा कि बदनावर से उज्जैन का सफर जो पहले ढाई घंटे में पूरा होता था, अब सिर्फ 45 मिनट में हो जाएगा। डॉ. यादव ने कहा कि हम सिंहस्थ के लिए ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। चित्रकूट धाम को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया है और गडकरी जी से सतना-चित्रकूट फोरलेन के चौड़ीकरण की मांग करता हूं।
उज्जैन-गुजरात कनेक्टिविटी को मिलेगा नया आयाम
बदनावर-उज्जैन फोरलेन का उद्घाटन प्रदेश के पश्चिमी हिस्से को गुजरात और अन्य राज्यों से बेहतर कनेक्टिविटी देगा। यह सड़क भारत माला परियोजना के तहत बनाई गई है, जिससे व्यापार और परिवहन को नया बल मिलेगा।
ये भी पढ़ें- भोपाल : करोंद में मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण, मंत्री विश्वास सारंग ने दिए समस्याओं के समाधान के निर्देश