Peoples Reporter
27 Oct 2025
Shivani Gupta
27 Oct 2025
Priyanshi Soni
27 Oct 2025
Mithilesh Yadav
27 Oct 2025
Priyanshi Soni
27 Oct 2025
मध्य प्रदेश के रीवा के मऊगंज जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पीएम श्री कॉलेज के क्लासरूम में लगे डिजिटल बोर्ड पर छात्रों ने भोजपुरी का एक गाना चला दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्लास में छात्र और छात्राओं दोनों बैठे हैं।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DOIlHYqiK9x/?igsh=MTltNjdod2tzOGp1MQ%3D%3D"]
हाईटेक एजुकेशन देने के लिए लगाए गए डिजिटल बोर्ड का छात्रों ने गलत इस्तेमाल किया। जिस समय यह वीडियो चलाया गया उस दौरान क्लास में कोई टीचर मौजूद नहीं था। इसलिए छात्रों ने स्क्रीन पर पवन सिंह का गाना चला दिया।
जांच में सामने आया है कि कुछ छात्रों ने लॉकर तोड़कर प्रोजेक्शन मशीन निकाली और फिर उस पर गाना चलाया। वायरल वीडियो मऊगंज तहसील स्थित पीएम श्री कॉलेज का बताया जा रहा है।
जैसे ही यह मामला सामने आया, शिक्षा विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया। डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि छात्रों की पहचान ड्रेस कोड से हुई। कॉलेज प्रिंसिपल को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए चेतावनी भी दी गई है।