Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

कॉलेज के डिजिटल बोर्ड पर चलाया भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का गाना, शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    मध्य प्रदेश के रीवा के मऊगंज जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पीएम श्री कॉलेज के क्लासरूम में लगे डिजिटल बोर्ड पर छात्रों ने भोजपुरी का एक गाना चला दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्लास में छात्र और छात्राओं दोनों बैठे हैं।

    [instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DOIlHYqiK9x/?igsh=MTltNjdod2tzOGp1MQ%3D%3D"]

    डिजिटल बोर्ड का गलत इस्तेमाल

    हाईटेक एजुकेशन देने के लिए लगाए गए डिजिटल बोर्ड का छात्रों ने गलत इस्तेमाल किया। जिस समय यह वीडियो चलाया गया उस दौरान क्लास में कोई टीचर मौजूद नहीं था। इसलिए छात्रों ने स्क्रीन पर पवन सिंह का गाना चला दिया।

    लॉकर तोड़कर चलाया वीडियो

    जांच में सामने आया है कि कुछ छात्रों ने लॉकर तोड़कर प्रोजेक्शन मशीन निकाली और फिर उस पर गाना चलाया। वायरल वीडियो मऊगंज तहसील स्थित पीएम श्री कॉलेज का बताया जा रहा है।

    शिक्षा विभाग की सख्ती

    जैसे ही यह मामला सामने आया, शिक्षा विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया। डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि छात्रों की पहचान ड्रेस कोड से हुई। कॉलेज प्रिंसिपल को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए चेतावनी भी दी गई है।

    Bhojpuri MusicStudent DisputeCollege IncidentMP College
    Peoples Reporter
    By Peoples Reporter
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts