
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से फिर शुरू होगा। तीन दिन के अवकाश के बाद सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ आरंभ होगी। यह सत्र महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि इसमें बजट पर चर्चा होगी और कई विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं, विपक्ष सरकार को इंदौर और मऊगंज की घटनाओं को लेकर घेरने की तैयारी में है।
सदन में पेश किए जाएंगे 62 याचिकाएं
सोमवार को विधानसभा में 62 याचिकाएं और दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया जबलपुर जिले के ग्राम टिमरी में हुई हत्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा फंदा में स्वीकृत महाविद्यालय भवन का निर्माण न होने के कारण उत्पन्न स्थिति पर उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यान केंद्रित करेंगे।
महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पेश
विधानसभा में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा शहर एवं ग्राम निवेश संशोधन विधेयक 2025 के पुनस्थापन की अनुमति का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके अलावा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश विनियोग विधेयक 2025 का पुनस्थापन करेंगे और इस पर चर्चा का प्रस्ताव रखेंगे।
वित्तीय प्रस्तावों पर मतदान भी होगा
2024-25 के द्वितीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर मतदान किया जाएगा। 2025-26 के बजट पर गहन चर्चा होगी, जिसमें सरकार के वित्तीय प्रबंधन, योजनाओं और नीतियों पर विचार-विमर्श होगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव मंत्रियों संग देखेंगे फिल्म छावा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार शाम 7 बजे अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म ‘छावा’ देखेंगे। यह विशेष स्क्रीनिंग अशोका लेक व्यू होटल के ओपन थिएटर में होगी। इस फिल्म में संभाजी महाराज के शौर्य, संघर्ष और बलिदान की ऐतिहासिक गाथा को दिखाया गया है। मुख्यमंत्री ने पहले ही 19 फरवरी को इस फिल्म को कर मुक्त करने की घोषणा कर दी थी। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में अब तक 550 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का ‘मिनी ब्राजील’, पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में किया जिक्र, फुटबॉल के सितारे गढ़ रहा शहडोल का यह गांव
3 Comments