
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने बजट 2025-26 में महिलाओं के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इनमें सबसे अहम लाड़ली बहना योजना को लेकर किया गया बड़ा ऐलान है। हालांकि, इस योजना की राशि में वृद्धि नहीं की गई है, लेकिन इसे अटल पेंशन योजना समेत अन्य केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। वहीं सरकार ने महिलाओं के हित में बजट में और भी कई बड़े ऐलान किए हैं।
लाड़ली बहना योजना के लिए 18,679 करोड़ का बजट
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए घोषणा की कि लाड़ली बहना योजना के लिए 18,679 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। वर्तमान में, मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 27 लाख से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं।
22 किस्त मिल चुकी
अब तक इस योजना के तहत 22 किस्तों का भुगतान महिलाओं को किया जा चुका है। हालांकि, फिलहाल राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है और लाभार्थियों को प्रति माह 1,250 रुपए ही मिलेंगे। इस महीने की किस्त का भुगतान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया गया था।
लाड़ली बहनों को केंद्र की योजनाओं से जोड़ने का निर्णय
विधानसभा में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने घोषणा की कि लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से जोड़ा जाएगा। सरकार का उद्देश्य इन योजनाओं का लाभ प्रदेश की महिलाओं तक पहुंचाना है।
महिलाओं के लिए अन्य सहायता योजनाएं
महिलाओं के लिए प्रसूति चिकित्सा, विवाह और अंत्येष्टि सहायता के अंतर्गत लगभग 3,917 करोड़ रुपए के हितलाभ दिए जाएंगे। इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक सहायता प्रदान करना है।