Manisha Dhanwani
23 Oct 2025
Shivani Gupta
23 Oct 2025
Priyanshi Soni
23 Oct 2025
Hemant Nagle
23 Oct 2025
Aniruddh Singh
23 Oct 2025
अशोक गौतम-भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की सभी 29 सीटों पर महिला और पुरुषों के बीच वोटिंग में औसतन चार फीसदी का अंतर रहा। पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 69.37 और महिलाओं का 64.24 फीसदी रहा। बालाघाट, रतलाम और मंडला में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता ज्यादा हैं, बावजूद मंडला और रतलाम में पुरुषों से महिलाओं की वोटिंग कम हुई है।
जबकि बालाघाट लोकसभा में 0.04 फीसदी महिलाओं ने ज्यादा वोट किया है। मंडला में दो फीसदी महिलाओं ने पुरुषों से कम वोट डाले। इससे यह माना जा रहा है कि भाजपा का लाड़ली बहना योजना का लोकसभा चुनाव में कोई विशेष जादू नहीं चल पाया। 29 सीटों में सबसे ज्यादा महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत छिंदवाड़ा (78.40 ) में रहा है।
रीवा में सबसे कम वोटिंग: सबसे कम (48.02 प्रतिशत ) वोटिंग रीवा लोकसभा क्षेत्र में हुई है। दूसरे नम्बर पर भिंड और दमोह लोकसभा क्षेत्र है, जहां रीवा से तीन फीसदी ज्यादा महिलाओं ने वोट डाले। 9 सीटों पर 60 फीसदी से कम महिलाओं ने वोट किया है।