People's Reporter
5 Nov 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए हैं, जिनमें पर्यावरण संरक्षण से लेकर स्थानीय प्रशासन में पारदर्शिता और जनभागीदारी बढ़ाने तक के महत्वपूर्ण कदम शामिल हैं। सरकार ने बीएस-1 और बीएस-2 कैटेगरी के वाहनों को स्क्रैप करने वाली संस्थाओं को इंडस्ट्री का दर्जा देने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही ऐसे वाहनों को स्क्रैप कराने वाले व्यक्ति को नई गाड़ी खरीदने पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं, नगर निकायों में अध्यक्षों के चुनाव के लिए प्रत्यक्ष प्रणाली लागू करने का अध्यादेश भी कैबिनेट ने मंजूर किया।
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सरकार अब बीएस-1 और बीएस-2 वाहनों को स्क्रैप करने वाली संस्था को इंडस्ट्री का दर्जा देने जा रही है। इस फैसले के तहत कोई भी व्यक्ति अगर पुराने वाहनों को स्क्रैप कराएगा तो उसे नई गाड़ी खरीदते समय मोटर यान कर में 50% की छूट दी जाएगी। विजयवर्गीय ने बताया कि इस योजना से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, बल्कि वाहन उत्सर्जन से होने वाला प्रदूषण भी कम होगा।
भारत सरकार ने भी इस पहल में सब्सिडी देने की बात कही है। मंत्रालय ने बताया कि बीएस-5 वाहनों के आने के बाद बीएस-1 और बीएस-2 वाहन धीरे-धीरे बाजार से बाहर किए जाएंगे। यह योजना वाहन उद्योग और पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
कैबिनेट ने नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रत्यक्ष प्रणाली लागू करने का अध्यादेश भी मंजूर किया। इस फैसले के तहत अब जनता सीधे नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव कर सकेंगी। नगर पालिका अध्यक्ष बनने के इच्छुक व्यक्ति सीधे जनता से वोट लेकर पद पर काबिज होंगे। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस बदलाव से जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही बढ़ेगी और स्थानीय शासन व्यवस्था अधिक पारदर्शी बनेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहान यादव के निर्देशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के बदनावर में पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” की थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वदेशी अपनाने, पेड़ मां के नाम, जनमन योजना, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान और मिशन कर्मयोगी पर केंद्रित गतिविधियां शामिल रहेंगी।
मुख्यमंत्री ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है। इस अभियान के तहत अस्वच्छ क्षेत्रों की पहचान कर चिन्हांकन कर उन्हें स्वच्छ बनाया जाएगा। साथ ही सफाई मित्र सुरक्षा शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और धार्मिक संगठनों को भी इस अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया है।