ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP के 5 जिलों में होगी मॉक ड्रिल, CM डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर-एसपी को दिए निर्देश, कहा- सायरन बजते ही…

भोपाल। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच गृह मंत्रालय के निर्देश पर कल देश के 244 सिविल डिफेंस जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश के भी 5 प्रमुख जिलों को इसमें शामिल किया गया है, जहां युद्ध जैसी परिस्थिति से निपटने के लिए नागरिकों और प्रशासन की तैयारियों का परीक्षण किया जाएगा।

मध्यप्रदेश के इन शहरों में होगी ड्रिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्री परिषद की बैठक से पहले इस मॉक ड्रिल की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में यह नागरिक सुरक्षा अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने संबंधित जिलों के कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के आदेश दिए हैं।

कितनी बजे शुरू होगी मॉक ड्रिल?

मुख्यमंत्री ने बताया कि 7 मई को शाम 4 बजे ड्रिल शुरू होगी। इसमें युद्ध जैसी स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए सायरन के माध्यम से अलर्ट, ब्लैकआउट, प्रमुख संरचनाओं की सुरक्षा और घायलों को सुरक्षित निकालने जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।

अंतरराष्ट्रीय हालातों को देखते हुए लिया गया निर्णय

सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति और भारत-पाक तनाव की गंभीरता को देखते हुए यह अभ्यास कराया जा रहा है ताकि आपदा प्रबंधन तंत्र, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन किसी भी आपात स्थिति में तत्पर और समन्वयित रूप से कार्य कर सकें।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस मॉकड्रिल के दौरान प्रशासन का सहयोग करें और घबराएं नहीं। यह अभ्यास उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। नागरिकों को किसी भी तरह की अफवाहों से बचने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा कदम : 7 मई को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल, ब्लैकआउट और सायरन बजाकर दी जाएगी चेतावनी

संबंधित खबरें...

Back to top button