Shivani Gupta
15 Sep 2025
Hemant Nagle
15 Sep 2025
Peoples Reporter
15 Sep 2025
Manisha Dhanwani
15 Sep 2025
जितेंद्र चंद्रवंशी-सिवनी। आज बिरले लोग ही होंगे जो मोबाइल नेटवर्क से दूर हों। लेकिन एक गांव ऐसा भी है जहां आज भी मोबाइल नेटवर्क नहीं है। इसका असर यहां के युवाओं की शादियों पर पड़ रहा है। इस गांव में कोई भी व्यक्ति अपनी लड़की नहीं देना चाहता। 26 युवक-युवतियों की शादी नहीं हो रही है। हम बात कर रहे हैं सिवनी जिले के कुरई ब्लॉक के वन ग्राम नएगांव की। लगभग 650 की आबादी वाले इस गांव में एंड्राइड मोबाइल 5-6 लोगों के पास ही है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां लोग रिश्ते की बात करते हैं, लेकिन नेटवर्क नहीं होने की जानकारी मिलते ही इनकार कर देते हैं। गांव के गणेश ने बताया कि यदि किसी रिश्तेदार से बात करनी हो तो गांव से 3 किमी दूर जाना पड़ता है।
आपके माध्यम से नएगांव की नेटवर्क संबंधी समस्या संज्ञान में आई है, समस्या के निराकरण के लिए दूरसंचार विभाग के अधिकारियों से चर्चा करूंगा। -कमल मर्सकोले, विधायक, बरघाट विधानसभा
नेटवर्क की समस्या लंबे समय से है,कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की, पर नहीं हुआ निराकरण। - धनसिंह सरयाम, सरपंच, ग्राम पंचायत साखादेही
हमारे पास वायरलेस सुविधा है, जिससे विभागीय कार्य संपादन में कोई दिक्कत नहीं होती है। -आशीष पांडे, एसडीओ, पेंच टाइगर रिजर्व बफर जोन सिवनी
सिग्नल नहीं मिलने से मोबाइल अनुपयोगी हो जाते हैं। इसका प्रभाव गांव के कुंवारे युवक-युवतियों पर भी पड़ रहा है, कुंवारों की संख्या बढ़ रही है। -राहुल सरेआम, ग्रामीण
स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य शासन-प्रशासन को योजनाओं की जानकारी देने गांव से 3 किमी दूर जाना पड़ता है। -शकुन इनवाती, आशा कार्यकर्ता