
भोपाल। राजधानी भोपाल में बदमाशों का आतंक जारी है। आए दिन घरों के बाहर सड़क किनारे और पार्किंग में खड़े चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है। वहीं बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने आम जानता के अलावा अब पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इससे लोग दहशत में आ गए हैं। शुक्रवार देर रात जहांगीराबाद स्थित रुस्तमजी आवासीय परिसर फेस 1 और पुलिस लाइन में पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए।
पुलिस की कॉलोनी भी सुरक्षित नहीं
जहांगीराबाद थाना अंतर्गत रुस्तमजी आवासीय परिसर फेस 1 और पुलिस लाइन की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया है। शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने पुलिस कर्मचारियों की खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली। बताया जा रहा है कि रुस्तम आवासीय परिसर में लगभग 5 से 6 गाड़ियों के कांच तोड़े गए हैं। बदमाशों ने तीन मंजिला पुलिस लाइन में भी लगभग 8 गाड़ियों के कांच तोड़ दिए गए।
देखें वीडियो….
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद रहवासियों का कहना है कि रुस्तम आवासीय परिसर में न तो गार्ड है और न ही CCTV कैमरा लगे हैं। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।