बदमाशों ने घर में घुसकर ग्रामीण के हाथ-पैर बांधे, फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी
चोरी करने की नीयत से घर में घुसे थे बदमाश, ग्रामीण के जागने पर वारदात को अंजाम दिया
Publish Date: 16 Aug 2021, 10:14 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
भिंड। जिले के बरोही थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर में घुसकर ग्रामीण की हत्या कर दी। पुलिस को अनुमान है कि बदमाश चोरी करने की नीयत से घर में घुसे थे। ग्रामीण के जागने पर पहले हाथ-पैर बांधे, फिर चाकू से गोदकर मार दिया। पुलिस परिजन से पूछताछ कर रही है।
घटना जौरी ब्राह्मण गांव की है। बरोही थाना के टीआई ब्रजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि यहां राजेश उपाध्याय (50 साल) घर में अकेले रहते थे। उनकी शादी नहीं हुई थी। पड़ोस में बड़े भाई रमाशंकर उपाध्याय परिवार समेत रहते हैं। रविवार रात कुछ बदमाश राजेश के घर में घुस आए। आहट होने पर राजेश की नींद टूटी होगी तो बदमाशों ने पहले उनका मुंह, नाक, हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए। इसके बाद लाठी-डंडों से पीटा, जिससे सिर में गहरी चोट आई। इसके बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शरीर पर चाकू से हमले के भी निशान हैं।
बड़े भाई को भागते दिखे बदमाश
बड़े भाई रमाशंकर ने बताया कि उनको राजेश के घर से आवाजें सुनाई दीं तो वह छत पर पहुंचे। उन्होंने आवाज दी तो कुछ लोग अंधेरे में भागते नजर आए। अंदर जाकर देखा तो राजेश लहुलूहान पड़े थे। उनकी मौत हो चुकी थी। रात करीब 3 बजे पुलिस को सूचना दी।