Mithilesh Yadav
12 Oct 2025
छतरपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक ढाबा संचालक के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने ढाबा संचालक ज्ञानचंद चौरसिया से जबरन उठक-बैठक करवाई और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में आरोपी ढाबा संचालक से बोर्ड का पैर छूकर क्षमा मांगने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आरोपियों ने वीडियो में धमकी दी कि अगर ढाबे का बोर्ड नहीं बदला गया तो ढाबा हवा में दिखाई देगा। आरोपियों का कहना है कि ढाबे के बोर्ड पर ‘कृष्ण ढाबा बिरयानी एक्सप्रेस’ लिखा है, जिसे बदलना होगा।
हिंदू जोड़ों संगठन के जिला संचालक संजू मिश्रा उर्फ भूरा ने कहा कि ढाबा संचालक दो साल से भगवान के नाम के नीचे मीट की फोटो लगाकर ढाबे में नॉनवेज बेच रहा था। उन्होंने कहा कि ढाबा संचालक को दो बार बोर्ड हटाने को कहा गया था, लेकिन उसने नहीं हटाया। इसलिए वे बोर्ड हटवाने पहुंचे थे।
महाराजपुर टीआई डीके सिंह ने बताया कि दो दिन पुरानी इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।
ये भी पढ़ें- 'कांवड़ vs नमाज... एक देश दो कानून' पोस्ट पर सियासी घमासान, मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को कहा 'मौलाना'