ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में खेलों के उन्नयन के लिए मंत्री सारंग ने ली महापौरों की बैठक, बोले- नगरीय निकायों में खेल विभाग के सहयोग से कम्युनिटी स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा

भोपाल। प्रदेश में खेलों को जन-जन तक पहुंचाने और युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से सोमवार को तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रदेश के सभी महापौरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में नगरीय निकायों में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के उन्नयन, युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने और खेलों के समग्र विकास को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

नगरीय निकायों में बढ़ेगा कम्युनिटी स्पोर्ट्स का दायरा

मंत्री सारंग ने कहा कि नगरीय निकायों के पास पहले से मौजूद खेल मैदानों और अधोसंरचना का उन्नयन कर खेल गतिविधियों को गति दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से सामुदायिक स्तर पर कम्युनिटी स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे हर वर्ग के लोगों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी।

हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा आधुनिक खेल परिसर

मंत्री ने जानकारी दी कि भोपाल में प्रदेश का पहला फिट इंडिया क्लब स्थापित किया गया है, जिसका दूसरा चरण निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि इसी मॉडल पर राज्य के सभी नगरीय निकायों में सर्वसुविधायुक्त फिट इंडिया क्लब स्थापित किए जाएंगे। इनमें बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने वाली सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में बहुउद्देशीय खेल परिसर के निर्माण की योजना भी आगे बढ़ाई जा रही है।

युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए चल रहे हैं नवाचार

  • बैठक में मंत्री ने खेल विभाग द्वारा शुरू किए गए प्रमुख नवाचारों जैसे ‘खेलो बढ़ो अभियान’, ‘पार्थ योजना’, और ‘मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान’ की भी चर्चा की।
  • खेलो बढ़ो अभियान के तहत नई पीढ़ी को खेलों से जोड़ने की पहल की जा रही है।
  • पार्थ योजना के माध्यम से युवाओं को पुलिस, सेना और पैरा मिलिट्री की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग दिया जा रहा है।
  • युवा प्रेरक अभियान से नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने का प्रयास हो रहा है।

महापौरों ने भी दिए खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सुझाव

बैठक के दौरान विभिन्न नगरीय निकायों के महापौरों ने भी अपने क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। भोपाल महापौर मालती राय, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, खंडवा महापौर अमृता यादव, बुरहानपुर महापौर माधुरी पटेल, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम सिंह अहके, मुरैना महापौर शारदा राजेंद्र सोलंकी, उज्जैन महापौर मुकेश टेटवाल, रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, देवास महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सागर महापौर संगीता तिवारी, रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा, सिंगरौली रानी अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, खेल संचालक राकेश गुप्ता, संयुक्त संचालक बीएस यादव सहित खेल अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button