
मुंबई। पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा रविवार को अपने समर्थकों के साथ शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए। उन्हें महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। मिलिंद देवड़ा, दिग्गज कांग्रेस नेता रहे मुरली देवड़ा के बेटे हैं। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मिलिंद देवड़ा पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
पीएम मोदी ने तय की इस्तीफे की टाइमिंग- जयराम रमेश
मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि इस्तीफे की टाइमिंग पीएम मोदी ने तय की है। उन्होंने दावा किया कि देवड़ा ने शुक्रवार को उन्हें फोन कर मुंबई साउथ लोकसभा सीट को लेकर नाराजगी जताई थी। देवड़ा ने उन्हें लोकसभा की इस सीट पर गठबंधन की सहय़ोगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना द्वारा दावा जताए जाने चिंता जाहिर करते हुए राहुल गांधी से चर्चा का दावा किया था। हालांकि जयराम रमेश ने दावा किया कि, मिलिंद के पिता मुरली देवड़ा कांग्रेस के बड़े नेता थे। उनकी दोस्ती सभी पार्टियों से थी, लेकिन वे कांग्रेस के अटल और दृढ़ लीडर बने रहे।
सोशल मीडिया पर दी पार्टी छोड़ने की जानकारी
मिलिंद ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- “आज मेरी राजनीतिक सफर का एक महत्वपूर्ण अध्याय खत्म हुआ। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया। मैं वर्षों से अटूट सपोर्ट के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।“