ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सल्फास खाने से एक बुजुर्ग की मौत, लिव-इन पार्टनर पर लगा हत्या का आरोप, जांच में जुटी भोपाल पुलिस

भोपाल के बागसेवनिया के 65 वर्षीय राजू जाधव की जहरीले पदार्थ को खाने से मौत हो गई। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहीं इलाज के दौरान  शनिवार को उनकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात 11 बजे की है। अब इस मामले में पुलिस ने उन्हें मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

जानिए क्या है पूरा मामला 

बताया जा रहा है कि राजू अमराई बागसेवनिया के रहने वाले थे। वह प्राइवेट स्कूल की बस में कंडक्टर थे और अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए थे। वर्तमान में वह एक अन्य महिला के साथ लिव-इन में रहते थे। घटना के बाद उनकी बेटी आरती राजपूत ने आरोप लगाया है कि ‘पिता जिस महिला के साथ रहते थे, वह उन्हें परेशान करती थी और हमसे न मिलने का दबाव बनाती थी। पिछले दस दिनों से पिता महिला को छोड़कर मेरे साथ रह रहे थे। शुक्रवार को बिना किसी को बताए महिला के पास अमराई स्थित उसके घर चले गए।’

 बेटी बोलीं- मुझे यकीन है पिता की हत्या की गई

मृतक की बेटी ने महिला पर आरोप लगाते हुए कहा है कि- ‘मुझे पूरा यकीन है कि महिला ने उन्हें जबरन सल्फास की गोली खिलाई है, जिसे खाने से उनकी मौत हुई है। इसके बाद इसी महिला ने हमें फोन पर कॉल कर के बताया है।’ 

बेटी ने आगे कहा कि- ‘मामले की निष्पक्ष जांच हो तो सच्चाई सामने आ सकती है।’ वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद जांच में आए तथ्यों और पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बाबा रामदेव ने रूह अफजा को बताया शरबत जिहाद, बोले- अगर आप ये शरबत पीते हैं, तो मदरसे और मस्जिद बनेंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button