Naresh Bhagoria
11 Jan 2026
Manisha Dhanwani
11 Jan 2026
Aakash Waghmare
10 Jan 2026
नई दिल्ली। टेक जायंट Microsoft अपनी Work From Home पॉलिसी में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस से काम करने के लिए कह सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका आधिकारिक ऐलान सितंबर 2025 तक होने की संभावना है और नई पॉलिसी जनवरी 2026 से लागू होगी।
फिलहाल 2020 से लागू पॉलिसी के तहत Microsoft कर्मचारियों को 50 प्रतिशत तक Remote Work की सुविधा देता है। इसका फायदा यह था कि ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर सकते थे और ऑफिस आना जरूरी नहीं था। लेकिन अब कंपनी इस लचीले नियम को बदलने जा रही है।
नई पॉलिसी में साफ किया जाएगा कि हर कर्मचारी को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य होगा। हालांकि Microsoft के स्पोक्सपर्सन फ्रैंक शॉ ने कहा है कि अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है, कंपनी फिलहाल आखिरी ड्राफ्ट पर काम कर रही है।
Microsoft का यह कदम अकेला नहीं है। पिछले एक साल में कई बड़ी टेक कंपनियां कर्मचारियों को दोबारा ऑफिस बुलाने पर जोर दे रही हैं। Amazon ने पहले ही अपने कर्मचारियों के लिए हफ्ते में पांच दिन ऑफिस उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया है। वहीं AT&T ने पिछले साल सख्ती दिखाते हुए साफ कर दिया था कि या तो कर्मचारी ऑफिस आएं या नौकरी छोड़ दें।
इसी तरह Google और Meta ने भी अपने स्टाफ को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस से काम करने का निर्देश दिया है। Microsoft की कुछ टीमें, जैसे Corporate, External and Legal Affairs (CELA), पहले से ही हफ्ते में तीन से ज्यादा दिन ऑफिस से काम कर रही हैं।
Work From Home ने कर्मचारियों को बीते चार सालों में काफी Flexibility दी है। लेकिन अब कंपनी का मानना है कि केवल घर से काम करने पर Team Collaboration और Innovation प्रभावित हो रहे हैं। Microsoft के Cloud और AI हेड स्कॉट गुथरी ने पिछले साल एक Internal Meeting में कहा था कि जब तक कर्मचारियों की Productive Output पर असर नहीं पड़ता, तब तक Remote Work जारी रहेगा। हालांकि अब प्रबंधन का विचार है कि ऑफिस से काम करने पर न सिर्फ टीमों के बीच बेहतर Coordination होगा, बल्कि Support System भी मजबूत बनेगा।