ताजा खबरराष्ट्रीय

मेरठ : लंदन से लौटे युवक की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या, शव के किए 15 टुकड़े, सीमेंट से भरे ड्रम में छिपाया

मेरठ। मेरठ में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां लंदन से लौटे युवक सौरभ कुमार (29) की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपी पत्नी ने पति की हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में रखे और ऊपर से सीमेंट और डस्ट डालकर उसे पूरी तरह सील कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी के साथ हिमाचल घूमने चली गई।

घटना का खुलासा तब हुआ, जब मुस्कान अपनी मां के पास रुपए मांगने पहुंची और अनजाने में हत्या का सच उगल दिया। परिजनों को जब पूरी सच्चाई पता चली, तो वे ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी वारदात बताई।

पत्नी और बेटी का जन्मदिन मनाने लंदन से आया था सौरभ

सौरभ कुमार लंदन में एक मॉल में सेल्स मैनेजर की नौकरी करता था। वह अपनी पत्नी और 5 साल की बेटी पीहू से मिलने और 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन तथा 28 फरवरी को बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ आया था। दो मार्च को सौरभ अपनी मां से मिलने गया था, तभी मुस्कान और साहिल ने उसे मारने की साजिश रची।

खाने में मिलाया नशीला पदार्थ, फिर की हत्या

चार मार्च की रात, मुस्कान ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया और फिर अपने प्रेमी साहिल (28) को घर बुलाकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव के 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में डालकर ऊपर से डस्ट और सीमेंट डालकर उसे सील कर दिया। इसके बाद मुस्कान अपनी बेटी को मायके में छोड़ प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई।

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

मुस्कान ने सोचा था कि सौरभ के खाते से 6 लाख रुपए निकाल लेगी, लेकिन उसमें नाकाम रही। तब उसने अपनी मां से पैसे मांगे। जब उसकी मां ने बार-बार सौरभ के बारे में पूछा, तो मुस्कान ने गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन जब मां ने ज्यादा दबाव डाला, तो उसने सौरभ की हत्या की बात कबूल ली। इसके बाद परिजन मुस्कान को लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी।

पहले पुलिस को नहीं हुआ यकीन

पुलिस ने पहले मुस्कान की बातों पर यकीन नहीं किया। जब पुलिस ने घर जाकर ड्रम की जांच की, तो उसमें सिर्फ सूखा सीमेंट दिखा। इसके बाद पुलिस ने साहिल को हिरासत में लिया और दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो दोनों ने हत्या की सच्चाई उगल दी।

शव के टुकड़े निकालने में पुलिस को लगे डेढ़ घंटे

पुलिस ने शव के टुकड़ों को ड्रम से निकालने की कोशिश की, लेकिन सीमेंट इतनी मजबूत थी कि इसे तोड़ने में डेढ़ घंटे लग गए। जब ड्रम नहीं खुला, तो पुलिस ने उसे ई-रिक्शा में रखकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।

पति को छोड़ प्रेमी से बनाए अवैध संबंध

सौरभ की पत्नी मुस्कान के महंगे शौक थे, जिसके चलते उसने परिवार से दूरी बना ली थी। इसी दौरान उसका पड़ोसी साहिल शुक्ला से अवैध संबंध बन गया।

9 साल पहले किया था प्रेम विवाह

सौरभ और मुस्कान की प्रेम कहानी 2016 में शुरू हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। पहले सौरभ मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था, लेकिन बाद में मेरठ में प्लाईवुड की दुकान पर तीन साल काम किया और फिर लंदन चला गया।

भाई ने दर्ज कराया मुकदमा

सौरभ के भाई राहुल ने पुलिस में तहरीर दी कि 7 मार्च से सौरभ लापता है। जब वह भाभी मुस्कान के पास पहुंचा, तो उसने झूठ बोलने की कोशिश की। लेकिन बाद में जब वह प्रेमी साहिल के साथ दिखी, तो भाई को अनहोनी का शक हुआ। अब पुलिस ने मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुस्कान को नहीं था पछतावा

हत्या की बात कबूलने के बाद भी मुस्कान बिल्कुल सामान्य दिख रही थी। अब पुलिस मामले की पूरी तहकीकात कर रही है और दोनों आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश करेगी।

ये भी पढ़ें- अचानक संसद भवन पहुंचे बिल गेट्स, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, आंध्र प्रदेश सीएम से भी करेंगे चर्चा

संबंधित खबरें...

Back to top button