
कोलकाता के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कलकत्ता के हॉस्टल में रेप का गंभीर मामला सामने आया है। एक युवती ने हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि IIM के हॉस्टल में एक छात्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी छात्र महावीर टोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन को गिरफ्तार कर लिया है। वह MBA सेकंड ईयर का छात्र है।
7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
आरोपी की मां ने बेटे को बताया निर्दोष
गिरफ्तारी के बाद आरोपी की मां ने मीडिया से कहा कि हमें रात 11 बजे बेटे के दोस्त से फोन आया, उसने बताया कि पुलिस ने महावीर को हिरासत में लिया है, लेकिन वजह नहीं बताई। हमें नहीं पता कि उसे क्यों गिरफ्तार किया गया। हमारा बेटा निर्दोष है। वह पढ़ाई के लिए इतनी दूर आया है, वह ऐसा कोई गंदा काम नहीं कर सकता। हम उससे मिलना चाहते हैं, लेकिन हमें कोलकाता में कुछ भी नहीं पता।
कांग्रेस सांसद ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
इस मामले पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है। सरकार की लापरवाही से महिलाएं असुरक्षित हैं। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।