Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

मराठा आरक्षण पर सियासत तेज, प्रकाश आंबेडकर ने ओबीसी से आंदोलन जारी रखने की अपील

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    महाराष्ट्र सरकार के मराठा आरक्षण से जुड़े फैसले के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि ओबीसी को अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ओबीसी अब चुप रहे तो उनके अधिकार छिन सकते हैं।

    बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप

    प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार ने मराठा नेताओं को गुमराह किया है। उन्होंने आरोप लगाया- बीजेपी ने लोगों से झूठ कहा कि मराठाओं को आरक्षण मिल गया है।

    बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला है कि सभी मराठाओं को कुनबी मानना संभव नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को सही ठहराया था।

    ‘ओबीसी का कोटा सिर्फ ओबीसी के लिए’

    आंबेडकर ने कहा कि सरकारी आदेश में सभी मराठाओं को कुनबी बताया गया है, जो अदालत के आदेश के खिलाफ है। उन्होंने साफ कहा कि ओबीसी का आरक्षण सिर्फ ओबीसी को मिलना चाहिए। मराठाओं को आरक्षण चाहिए तो सरकार उन्हें अलग से कोटा दे।

    मनोज जरांगे ने खत्म की भूख हड़ताल

    सरकार द्वारा ज्यादातर मांगें मानने के बाद मराठा आरक्षण आंदोलनकारी मनोज जरांगे ने 2 सितंबर को अपनी पांच दिन की भूख हड़ताल खत्म कर दी। सरकार ने पात्र मराठाओं को कुनबी जाति प्रमाणपत्र जारी करने का आदेश दिया है।

    सरकारी आदेश पर भुजबल की नाराजगी

    महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल इस फैसले से नाराज हैं। 3 सितंबर को उन्होंने कैबिनेट बैठक में हिस्सा नहीं लिया। भुजबल ने कहा कि वह इस आदेश को कानूनी चुनौती देंगे।

    OBCPrakash Ambedkarpolitical agitationReservation Politics
    Shivani Gupta
    By Shivani Gupta
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts