Naresh Bhagoria
6 Nov 2025
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में कुछ अनहेल्दी फूड्स की लिस्ट जारी की है, जिन्हें नियमित रूप से खाने से गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इनमें मोटापा, हृदय रोग, कैंसर और डायबिटीज जैसी कई गंभीर बीमारियां भी शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि इंसान अपने आहार में बहुत सोच-समझकर खाद्य पदार्थों को शामिल करे। डब्ल्यूएचओ ने इन अनहेल्दी फूड्स को कम से कम मात्रा में खाने की सलाह दी है।
इधर फ्रंटियर्स इन मॉलिक्यूलर न्यूरोसाइंस में पब्लिश एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि इंसान की सूंघने की क्षमता में कमी कम से कम 139 या उससे भी ज्यादा गंभीर मेडिकल कंडीशन्स का संकेत दे सकती है। इन बीमारियों में अल्जाइमर, पार्किंसंस रोग, मल्टीपल स्केलेरोसिस, हार्ट डिजीज, कोविड-19 समेत कई बीमारियां शामिल हैं। अध्ययन के अनुसार, अगर हमें किसी चीज की सुगंध या गंध कम आ रही है तो यह कई तरह की बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं। जैसे- जिन लोगों में पार्किंसंस रोग होते हैं, उनकी सूंघने की क्षमता कम हो जाती है। वहीं, अल्जाइमर होने पर फोकस करने में समस्या हो सकती है, जिसमें नाक भी प्रभावित हो सकती है। जब शोधकर्ताओं ने सूंघने की क्षमता कम होने से जुड़ी सभी 139 मेडिकल कंडीशन को देखा तो उन सभी में किसी न किसी तरह का सूजन भी शामिल था।