
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित विख्यात पशुपतिनाथ महादेव की भव्य प्रतिमा में दरारें उठने की आशंका जताते हुए बीजेपी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता और पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस मामले में उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। वहीं श्रावण मास के पहले सोमवार को मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
https://x.com/psamachar1/status/1815274480232526062
पूर्व विधायक ने दी जानकारी
बीजेपी के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भगवान पशुपतिनाथ महादेव की दिव्य एवं नयनाभिराम अष्टमूर्ति प्रतिमा दशपुर की नगरी मंदसौर (मध्यप्रदेश) में विराजित है। आशंका जताई जा रही है कि ‘प्रतिमा के मुख पर दरार पड़ रही है‘। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बनाकर, जानकारों से सलाह लेकर प्रतिमा के क्षरण को रोका जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ ही भारत सरकार के पुरातत्व विभाग और मध्यप्रदेश के पुरातत्व विशेषज्ञों से इस दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश देने एवं उचित कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है।

श्रावण मास में मंदिर का महत्व
श्रद्धा, भक्ति और आस्था का केंद्र “भगवान पशुपतिनाथ महादेव” की दिव्य एवं नयनाभिराम अष्टमूर्ति प्रतिमा दशपुर की नगरी मंदसौर (मध्य प्रदेश) में विराजित है। मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ महादेव का मंदिर समूचे क्षेत्र में खासा विख्यात है। श्रावण मास में इसका खासा महत्व बताया जाता है। बताया जाता है कि ये प्रतिमा शिवना नदी से प्राप्त हुई थी।
ये भी पढ़ें- Ujjain News : रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें ऐसा क्यों
2 Comments