इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

मंदसौर : ITI कॉलेज सीतामऊ में कर्मचारियों के बीच मारपीट, कैंपस में चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

मंदसौर। सीतामऊ स्थित शासकीय आईआईटी कॉलेज में मंगलवार शाम कर्मचारियों के दो गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। घटना का वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दोनों पक्षों को कॉलेज कैंपस के भीतर लात-घूंसे मारते हुए देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत छात्रों से पैसे लेने के आरोप को लेकर हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई और फिर खुले संघर्ष में बदल गया।

छात्रों से पैसे लेने के आरोप पर भड़का विवाद

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 6 बजे, कॉलेज के प्राध्यापक घनश्याम चौहान और सहायक कर्मचारी महेश राठौर के बीच क्लासरूम के बाहर तीखी बहस हो गई। महेश राठौर ने घनश्याम चौहान पर छात्रों से अवैध रूप से पैसे वसूलने का आरोप लगाया, जिस पर घनश्याम ने सबूत मांगते हुए बात को चुनौती दी। इस बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और दोनों ने अपने-अपने समर्थकों को लदुना और सेमलिया रानी से बुला लिया।

कैंपस में चले लात-घूंसे

देर शाम तक कॉलेज परिसर जंग का मैदान बन गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे और मुक्कों की बारिश कर रहे हैं।
कुछ लोगों ने इस पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया।

सूचना मिलने पर सीतामऊ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मौके से रवाना किया। फिलहाल किसी की ओर से थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

पुलिस बोली- शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

सीतामऊ थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर कोई भी पक्ष शिकायत करता है, तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- ठाणे में MNS कार्यकर्ताओं ने गुजराती दुकानदार को पीटा,मराठी नहीं बोलने पर बरसाए थप्पड़, सात पर केस दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button