Naresh Bhagoria
23 Nov 2025
मनावर। धार जिले के मनावर में पुलिस ने एक शातिर ठग अकलीम खां को गिरफ्तार कर करीब 60 लाख रुपए मूल्य की सात महंगी कारें जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी ने लोगों से किराए पर कार लेकर उन्हें अन्य लोगों के पास गिरवी रखकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था। यह कार्रवाई पीड़ितों की शिकायत और पुलिस की सतर्कता का परिणाम है।
पुलिस के अनुसार, अकलीम खां पिता भुरे खां निवासी मंसूरी मोहल्ला, मनावर ने कार मालिकों को किराए पर वाहन चलाने का झांसा दिया। उसके बाद वह उन कारों को अन्य लोगों के पास गिरवी रखकर मोटी रकम ऐंठ लेता था। पीड़ितों में से एक, बाबर पिता समद खान निवासी मनावर सहित कई अन्य लोगों ने 12 जुलाई को थाना मनावर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कारें आरोपी ने धोखे से ले लीं और वापस नहीं लौटाईं।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एएसपी विजय डावर और एसडीओपी अनु बेनीवाल के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस रिमांड पर लिया और सघन पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी अकलीम खां ने खुलासा किया कि उसने मनावर और खरगोन के विभिन्न इलाकों में ठगी की हुई कारें गिरवी रखी हैं। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अर्टिका, वेगनार, ईको, बोलेरो पिकअप और स्वीफ्ट जैसी कुल सात गाड़ियां बरामद कीं। इनकी कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ईष्वर सिंह चौहान, एसआई मनोज पाटीदार, प्रधान आरक्षक ललित कुमरावत, आरक्षक सचिन सोनेर और राहुल सोलंकी की सक्रिय और प्रशंसनीय भूमिका रही।
[quote name="अनु बेनीवाल, एसडीओपी मनावर" quote="यह ठगी का मामला बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था। हमारी टीम ने तत्परता से काम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और पीड़ितों को राहत पहुंचाई। अब आरोपी से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।" st="quote" style="1"]