राष्ट्रीय

Gujarat Election 2022 : खड़गे ने PM मोदी की तुलना रावण से की, बोले – क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं?’

कांग्रेस (Congress) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान से बवाल मच गया है। खड़गे ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में सोमवार को एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के चेहरे पर वोट मांगने को लेकर तंज कंसते हुए सवाल किया था कि क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं? मुझे समझ नहीं आता। इससे पहले रविवार को सूरत में जनसभा के दौरान खड़गे ने खुद को अछूत और प्रधानमंत्री मोदी को झूठों का सरदार बनाया था।

खड़गे बोले- हर समय अपनी ही बात करते हैं मोदी

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यन मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी भाषण में कहा- पीएम मोदी (PM Modi) हर समय अपनी ही बात करते हैं। आप किसी को मत देखो… बस मोदी को देखकर वोट दो…। खड़गे ने सवाल किया, तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें। कॉरपोरेशन चुनाव तुम्हारी सूरत देखी। MLA इलेक्शन, MP इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखी। हर जगह.. कितने सर हैं .. क्या आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं? मुझे समझ नहीं आता।

आप झूठों के सरदार हैं : खड़गे

दरअसल, रविवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने नर्मदा जिले के डेडीपाड़ा में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को झूठों का सरदार बताया। खड़गे ने कहा- मोदी खुद को गरीब बताकर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश करते हैं। वे अपने आप को गरीब बताते हैं, लेकिन हम अछूतों में आते हैं। वो यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि आपकी चाय तो कम से कम लोग पीते हैं। मेरी तो कोई चाय भी नहीं पीता है। खड़गे ने कहा कि अगर आप यह सहानुभूति हासिल करने के लिए करते हैं तो बता दूं कि अब लोग काफी समझदार हैं। आप कितनी बार झूठ बोलेंगे… आप झूठों के सरदार हैं…।

दो चरणों में होंगे गुजरात चुनाव

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को और दूसरे चरण की 5 दिसंबर को होगी। काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी। इस बार आम आदमी पार्टी आने की वजह से मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: Gujarat Election 2022 : 1,621 उम्मीदवारों में से 330 के खिलाफ आपराधिक मामले, सबसे ज्यादा AAP के दागी

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button