ताजा खबरराष्ट्रीय

गूगल ने डूडल से पहली महिला रेसलर हमीदा को दी श्रद्धांजलि

भारत की पहली महिला पहलवान हैं हमीदा बानो

नई दिल्ली। सर्च इंजन गूगल ने शनिवार को अपने होमपेज पर रंगीन डूडल के माध्यम से भारत की पहली महिला पहलवान के रुप में हमीदा बानो को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वर्ष 1954 में आज ही के दिन हमीदा बानो ने मशहूर पहलवान बाबा पहलवान को सिर्फ एक मिनट 34 सेकेंड में हरा दिया था। इस हार के बाद जहां बाबा पहलवान ने पेशेवर कुश्ती से संन्यास लेना उचित समझा, वहीं बानू का करियर अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों तक फैल गया और उनकी जीत की चर्चा दुनिया भर में हुई।

जो मुझे हराएगा उससे शादी करने की दी थी चुनौती

गूगल ने एक पोस्ट में लिखा कि बानो ने पुरुषों के साथ प्रतिस्पर्धा की और सभी पुरुष पहलवानों को एक खुली चुनौती दी थी कि जो भी उसे हराएगा, वह उससे शादी करेगी। अंतरराष्ट्रीय मैचों में बानो को प्रशंसा मिली। इनमें से एक मुकाबला रूसी महिला पहलवान वेरा चिस्टिलिन के खिलाफ था, जिसे उन्होंने दो मिनट के भीतर हरा दिया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button