राष्ट्रीय

Gujarat Election 2022 : 1,621 उम्मीदवारों में से 330 के खिलाफ आपराधिक मामले, सबसे ज्यादा AAP के दागी

दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार चरम पर है। राज्य में एक दिसंबर को पहले और 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान है। गुजरात विधानसभा चुनाव में 1,621 उम्मीदवारों में से 330 या करीब 20 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। सोमवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी है। इस बार 2017 के मुकाबले इसमें इजाफा हुआ है।

आप के सबसे ज्यादा 61 उम्मीदवार दागी

विधानसभा चुनाव दोनों चरणों को मिलाकर बात करें तो कुल 1621 उम्मीदवार मैदान में हैं। ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सूची में 61 उम्मीदवारों के साथ आम आदमी पार्टी सबसे ऊपर है। 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों के मुकाबले दागी उम्मीदवारों में इजाफा हुआ है। 2017 में आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 238 थी।

कांग्रेस के 60 तो भाजपा के 32 उम्मीदवारों पर केस

दोनों चरणों के उम्मीदवारों के सर्वेक्षण के बाद ADR द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के 60 और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 32 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। एडीआर ने दो चरणों के चुनाव के लिए सभी 1,621 उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण का हवाला देते हुए कहा कि हत्या, बलात्कार और हत्या के प्रयास से संबंधित गंभीर अपराधों के लिए कुल 192 उम्मीदवारों पर मामले दर्ज हैं, जिसमें कांग्रेस, भाजपा और ‘आप’ के 96 उम्मीदवार शामिल हैं।

आप के 43 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले

रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर अपराधों वाले उम्मीदवारों के मामले में आम आदमी पार्टी के 43 उम्मीदवारों के साथ सूची में सबसे ऊपर है। जबकि, कांग्रेस के 28 तो भाजपा के 25 ऐसे उम्मीदवारों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

दो चरणों में होंगे गुजरात चुनाव

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को और दूसरे चरण की 5 दिसंबर को होगी। काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी। इस बार आम आदमी पार्टी आने की वजह से मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: Gujarat Election 2022 : क्रिकेटर रविंद्र जडेजा BJP तो उनकी बहन Congress का कर रहीं प्रचार

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button