भोपालमध्य प्रदेश

सागर : बेबस नदी में डूबने से बालिका की मौत, नाना के साथ रिछावर के मेले में गई थी

सागर में बेबस नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। नवरात्र पर्व के चलते सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम रिछावर में मां हरिसिद्धी माता मंदिर पर लगे मेले में बालिका गई थी। जहां नदी में नहाने के दौरान डूब गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बच्ची को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: खेल-खेल में हादसा : मोबाइल की बैटरी में हुआ ब्लास्ट, 8 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल

गहरे पानी में जाने से डूबी लक्ष्मी

पुलिस के मुताबिक, नवरात्र पर्व के चलते ग्राम रिछावर में मां हरिसिद्धी माता मंदिर पर मेला लगा हुआ है। मेले में लक्ष्मी (12) पुत्री सुरेंद्र आदिवासी निवासी गढ़ौलाजागीर अपने नाना रूप सिंह निवासी चांदामऊ के साथ गई थी। यहां रिछावर के पास बेबस नदी में लक्ष्मी नहाने के लिए गई। इस दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। मौके पर लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित किया

सूचना मिलते ही सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्ची का रेस्क्यू शुरू किया गया। इस दौरान नदी में खोजते करते हुए गोताखोरों ने बालिका को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टर ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले में सानौधा थाना प्रभारी रविभूषण पाठक ने बताया कि बालिका की मौत नदी में डूबने से हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया है। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में लोगों को भा रहा मटके का मीठा पानी, बाजारों में जमकर बिक रहे देसी फ्रिज

संबंधित खबरें...

Back to top button