
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने से चूक गईं। बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में 15वें नंबर की सिंधु को रविवार को खेले गए फाइनल मैच में वर्ल्ड रैंकिंग की 7वें नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग झी यी ने हराया। सिंधु ने अपना आखिरी खिताब 2022 सिंगापुर ओपन में जीता था।
भारतीय शटलर ने फाइनल की शुरुआत पहले गेम में 21-16 से जीत के साथ की। चीनी शटलर ने दूसरे में वापसी की और 21-5 से जीत हासिल की। आखिरी गेम में सिंधु ने 11-3 की बढ़त ले ली। हालांकि, वांग ने शानदार वापसी की और गेम 16-21 से जीत लिया। हेड टू हेड में चार मुकाबलों में सिंधु की वांग के खिलाफ यह दूसरी हार थी।
सेमीफाइनल में थाईलैंड की खिलाड़ी से था मुकाबला
मलेशिया मास्टर्स 500 में भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की खिलाड़ी बुसानन ओंगबामरुंगफान को हराया था। सिंधु ने एक्सियाटा एरिना में 88 मिनट तक चले मैराथन सेमीफाइनल में दुनिया की 20वें नंबर की बुसानन के खिलाफ 13-21, 21-16, 21-12 से जीत हासिल की। सिंधु और बुसानन के बीच ये मैच 88 मिनटों तक चला जिसमें तीन सेट खेले गए। यह बुसानन पर उनकी 18वीं जीत थी। बुसानन ने अपने करियर में केवल एक बार 2019 हांगकांग ओपन में सिंधु को हराया था।
पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु से उम्मीद
पीवी सिंधु के लिए आगामी पेरिस ओलंपिक से पहले ये जीत उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में काफी अहम साबित हो सकती थी। भारतीय खेल मंत्रालय ने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक खेले जाने वाले पेरिस ओलंपिक की तैयारियों को लेकर सिंधु को हाल में ही जर्मनी में तैयारी करने की मंजूरी भी दी थी। वह पिछले दो ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने में कामयाब रही हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2024 Final : गूगल भी मना रहा IPL 2024 के फाइनल का जश्न, बनाया मजेदार Doodle