अन्यताजा खबरमनोरंजन

मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे

Vishnu Prasad Passes Awayमलयालम फिल्म और टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन हो गया है। यह जानकारी अभिनेता किशोर सत्या ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “बहुत दुखद समाचार… विष्णु प्रसाद का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थे। ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।”

लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विष्णु प्रसाद लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उनकी हालत पिछले कुछ दिनों से बहुत बिगड़ गई थी। परिवार उनकी लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी की तैयारी कर रहा था। उनकी बेटी ने डोनर बनने की पेशकश की थी, लेकिन इलाज के लिए पैसे जुटाने में परिवार को काफी मुश्किलें आ रही थीं।

फिल्मों और टीवी में रहा खास योगदान

विष्णु प्रसाद ने मलयालम सिनेमा में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं। वह थोंडिमुथलम ड्रिकसाक्शियम और नाइजीरिया से सूडानी जैसी चर्चित फिल्मों का हिस्सा रहे। इसके अलावा उन्होंने काशी, रनवे, लॉयन, बेन जॉनसन, लोकनाथन आईएएस, मराठा नाडु जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में भी अभिनय किया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button