Shivani Gupta
17 Sep 2025
Shivani Gupta
16 Sep 2025
Manisha Dhanwani
15 Sep 2025
पेरिस। बीट्रिज हदाद माइया बुधवार को क्वार्टर फाइनल में ट्यूनीशिया की ओन्स जब्योर को हराकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली ब्राजीलियन महिला बन गईं।
कोर्ट फिलिप चैट्रियर पर खेले गए मुकाबले में हदाद माइया ने जब्योर को दो घंटे 29 मिनट में 3-6, 7- 6(5), 6-1 से मात दी। सेमीफाइनल में बीट्रिज हदाद माइया का सामना गुरुवार को पोलैंड की इगा स्वियातेक से होगा, जो एकतरफा क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की कोको गौफ को 6-4, 6-2 से हराकर पहुंची हैं। हदाद माइया किसी ग्रैंड स्लैम आयोजन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी ब्राज़ीलियन महिला भी हैं। ओपन एरा में उनसे पहले सिर्फ मारिया बुएनो (1968) ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में ब्राजील का प्रतिनिधित्व किया है।
रोला गैरों से पहले बीट्रिज हदाद माइया ने न तो किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के दूसरे चरण से आगे कदम रखा था और न ही जब्योर के खिलाफ एक भी सेट जीता था। क्वार्टर फाइनल के पहले सेट में भी जब्योर ने ही बाजी मारी, लेकिन हदाद माइया ने शानदार वापसी करते हुए जीत अपने नाम कर ली। पहला सेट गंवाने के बाद माइया ने मजबूत सर्विस की। जब मुकाबला 5-5 पर बराबर था तब जब्योर ने दो ब्रेक पॉइंट अर्जित किए, लेकिन माइया ने दोनों बार ही उन्हें जीतने नहीं दिया।
जब्योर ने खुद भी एक ब्रेक पॉइंट बचाया, लेकिन टाइब्रेकर में माइया के मजबूत फोरहैंड ने उन्हें यह सेट जिता दिया। तीसरे सेट में माइया ने तेजी के साथ 3-0 की बढ़त बनाई, लेकिन जब्योर ने भी संघर्ष करते हुए एक गेम अपने नाम किया।