
पुणे। लोनावाला के भुशी डैम के पास एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें एक पूरा परिवार पानी की तेज धाराओं में बह गया। इस हादसे में एक 36 वर्षीय महिला सहित 13 साल और 8 साल की दो लड़कियों की मौत हो गई है। राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची पुणे ग्रामीण पुलिस की टीम ने अब तक 2 शव बरामद किए गए हैं, जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है। हादसे के दौरान पास मौजूद लोगों ने इस परिवार को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
हादसे का वीडियो हुआ वायरल
इस हादसे का एख वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से परिवार के पांच सदस्य अचानक आई बाढ़ में बह रहे हैं। हालांकि परिवार के सदस्यों को कुछ लोग रस्सी फेंक कर बचाने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि अंसारी परिवार बारिश के दिन पिकनिक मनाने के लिए भुशी डैम पहुंचा था। यहां फ्लैश फ्लड के कारण वे तेज धाराओं में फंस गए और पानी के तेजी से बढ़ते स्तर में बह गए। हादसे के बाद, स्थानीय प्रशासन ने शवों को बरामद किया और दो बच्चों की तलाश जारी है।
तीन शव बरामद
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, इस हादसे के बाद 36 वर्षीय महिला और 13 साल की एक लड़की का शव पहले ही मिल गया था। देर शाम 8 साल की एक और बच्ची का शव भी बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा हादसे का शिकार हुए 9 साल और 4 साल के 2 बच्चों की तलाश अब भी की जा रही है। गौरतलब है कि घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्यों में बाधा आ रही है।
ये भी पढ़ें – PANNA NEWS: बरियारपुर डैम पर सब इंजीनियर की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
One Comment