Shivani Gupta
18 Oct 2025
महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। अस्तंबा यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी चांदसैली घाट में पलट गई। बताया जा रहा है कि घाट के मोड़ पर ड्राइवर का वाहन पर नियंत्रण हट गया, जिससे गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तलोदा उप-जिला अस्पताल पहुंचाया। कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय गाड़ी में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। जैसे ही गाड़ी मोड़ पर पहुंची, ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और पिकअप पलटकर नीचे गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि कई लोग वाहन के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वाहन तेज रफ्तार में था और मोड़ पर संतुलन बिगड़ जाने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।