
भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव सट्टा ऐप के मास्टरमाइंड गिरीश तलरेजा को राजधानी में किया गिरफ्तार। रायपुर ईडी को जांच में तलरेजा और रतनलाल जैन के खिलाफ शुभम सोनी के साथ करोड़ों रुपयों का ट्रांसजेक्शन मिला था। इसके बाद से ही ईडी दोनों की तलाश कर रही थी। भोपाल ईडी तलरेजा को आज रायपुर ईडी को सौंपेगी।
इससे पहले महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर और मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अधिकारियों ने दुबई में नजरबंद कर दिया था। सौरभ चंद्राकर महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के दो मुख्य आरोपी मालिकों में से एक हैं। चंद्राकर दुबई से ही अपने कारोबार को ऑपरेट करता था। वहीं, इस केस से जुड़े एक और आरोपी दीपक नायर को दुर्ग क्राइम ब्रांच ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया था।
#भोपाल : #ईडी ने #महादेव_सट्टा_ऐप के मेन ऑपरेटर #गिरीश_तलरेजा को राजधानी में किया गिरफ्तार। रायपुर ईडी को जांच में तलरेजा और #रतनलाल_जैन के पास से #शुभम_सोनी के साथ करोड़ों रुपयों का ट्रांसजेक्शन मिला था। भोपाल ईडी तलरेजा को आज रायपुर ईडी को सौंपेगी।#Bhopal #EDRaid @die_ed… pic.twitter.com/NwkATcBQBj
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 1, 2024
CG के पूर्व CM समेत कई बॉलीवुड सितारों का नाम आया था सामने
महादेव बेटिंग ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत बॉलीवुड टाउन के कई फिल्मी सितारों का नाम सामने आ चुका है। इसमें रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा, हिना खान और हुमा कुरैशी आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक शामिल है।
क्या है महादेव बेटिंग ऐप ?
महादेव बेटिंग ऐप केस एक हाई-प्रोफाइल घोटाला है, जिसमें एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म शामिल है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए क्रिकेट, पोकर, कार्ड गेम, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और यहां तक की चुनावों में भी अवैध तरीके से सट्टा लगाया जाता है। अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिये ऐप का जाल तेजी से फैला और सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले। इस ऐप से धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था।
क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांटेड हैं। दोनों ने इस ऐप के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला का लेनदेन किया है। इस केस में कम से कम 6000 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। रवि उप्पल को दिसंबर की शुरुआत में अरेस्ट कर लिया गया था।
फरवरी 2023 में, सौरभ ने यूएई में शादी की। चंद्राकर ने दुबई के एक 7 स्टार होटल में 18 सितंबर 2022 को एक पार्टी दी थी। जिसके लिए उन्होंने 40 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इस आलीशान शादी में महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने 200 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। इस शादी में प्राइवेट जेट से मशहूर हस्तियों को बुलाया गया। इतना ही नहीं शादी के लिए मुंबई से वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर भी बुलाए गए। इसके बाद ईडी ने योगेश पोपट और मिथिलेश समेत कई अन्य प्रमोटर्स के ठिकानों पर छापा मारकर 112 करोड़ रुपए की हवाला राशि के सबूत इकट्ठे किए थे।
ये भी पढ़ें- Mahadev Betting App : ऐप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी, जल्द लाया जाएगा भारत
One Comment