भोपालमध्य प्रदेश

MP में कोरोना की रफ्तार तेज: 24 घंटे में 1033 नए केस दर्ज, इंदौर में सबसे ज्यादा 512 मामले; शिवपुरी SP भी संक्रमित

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में 1033 नए मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 512 नए केस मिले हैं। साढ़े सात महीने पहले 27 मई को 527 मरीज मिले थे। बता दें कि भोपाल में 169 संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में संक्रमण दर

प्रदेश में एक ही दिन में एक्टिव मामलों में 500 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वहीं संक्रमण दर बढ़कर 1.47% हो गई है, एक्टिव केस 2,475 हैं। राज्य सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। 49 दिन बाद फिर कुछ पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।

डॉक्टर भी हुए संक्रमित

भोपाल में 169 नए कोरोना मरीज मिले हैं। भोपाल AIIMS और आइशर हेल्थ सेंटर में 10-10 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं।

शिवपुरी SP कोरोना पॉजिटिव

ग्वालियर में 97 नए पॉजिटिव मिले हैं, जहां क्राइम ब्रांच के तीन जवान और संक्रमित निकले हैं। अब तक 14 जवान संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 3 ASI शामिल हैं। BSF के डॉक्टर सहित 6 जवान भी संक्रमित हो गए हैं। अंचल के शिवपुरी में 12 नए केस मिले हैं। शिवपुरी में SP राजेश चंदेल और मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पॉजिटिव आए हैं। भिंड व दतिया में एक-एक पॉजिटिव आए हैं।

ये भी पढ़ें- MP में कोरोना की नई गाइडलाइन: शादी में 250 मेहमान हो सकेंगे शामिल, शव यात्रा में 50 लोगों की अनुमति, बड़े मेलों पर रोक

यहां भी मिले नए मरीज

  • जबलपुर में 70 नए केस सामने आए हैं।
  • होशंगाबाद में 6 नए मरीज मिले, इनमें एक 15 साल का टीनएजर भी शामिल है।
  • उज्जैन में 35 संक्रमित मिले, इनमें दो साल की दो बच्चियां भी शामिल हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 92 पर पहुंच गई है।

मास्क नहीं लगाने पर सख्ती

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली। इस बैठक में तय हुआ कि बुधवार से बिना मास्क घूमने पर अब 200 रुपए का जुर्माना लगेगा। वहीं नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

कोरोना की नई गाइडलाइन

एमपी में कोविड की नई गाइडलाइन जारी की गई हैं। इसके तहत शादी में अधिकतम 250 मेहमान ही शामिल होंगे। शव यात्रा में 50 लोगों को अनुमति रहेगी। वहीं बड़े मेलों पर रोक रहेगी और स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक में लिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button