ताजा खबरराष्ट्रीय

लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग : हवा में फ्यूल की कमी से मची हलचल, दुबई से नेपाल जा रही थी फ्लाइट; सभी 157 यात्री सुरक्षित

लखनऊ। दुबई से काठमांडू जा रही एक अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट (एफजेड 1133) की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बुधवार सुबह फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पायलट को हवा में फ्यूल कम होने का सिग्नल मिला। फ्लाइट में 157 यात्री सवार थे। यह फ्लाइट नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में फ्यूल अलर्ट मिलने पर पायलट ने फौरन लखनऊ एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।

समय रहते लैंडिंग से टला बड़ा हादसा

लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बिना देरी किए लैंडिंग की इजाजत दी और सुबह 9:40 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर विमान को सुरक्षित उतारा गया। इसके बाद फ्यूल भरवाया गया और करीब 10:30 बजे फ्लाइट दोबारा काठमांडू के लिए रवाना हो गई। इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

यूएई से नेपाल तक नहीं था कोई स्टॉप

फ्लाइट ने यूएई समयानुसार 16 अप्रैल की सुबह 2:05 बजे दुबई से उड़ान भरी थी। यह नॉन-स्टॉप फ्लाइट थी, जिसका लक्ष्य नेपाल के काठमांडू शहर तक 2,990 किलोमीटर की दूरी तय करना था। नेपाल समयानुसार इसे सुबह 8 बजे पहुंचना था, लेकिन फ्यूल की कमी से बीच में ही प्लान बदलना पड़ा।

एयरपोर्ट पर दूसरी घटना: यात्रियों ने किया हंगामा

इसी दिन लखनऊ एयरपोर्ट पर देर रात एक और हंगामा देखने को मिला। भोपाल से दिल्ली होते हुए लखनऊ आए यात्रियों का सामान दिल्ली में ही छूट गया, जिससे यात्रियों ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ के साथ जमकर बहस की। फ्लाइट (6E 2587) में देरी और सामान न मिलने के कारण नाराज यात्रियों ने मैनेजर को बुलाने की मांग की। इंडिगो के असिस्टेंट मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर सामान घर पहुंचाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

लखनऊ एयरपोर्ट कब-कब हुई इमरजेंसी लैंडिंग

  • लखनऊ एयरपोर्ट पिछले कुछ महीनों में इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से चर्चा में रहा है।
  • एक महीना पहले मौसम खराब होने के कारण दुबई से काठमांडू जाने वाली फ्लाइट को लखनऊ में उतारा गया था।
  • 18 दिन पहले पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट में एक यात्री की मौत हो गई थी, जिसके चलते लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
  • 19 मार्च को भी दिल्ली से आ रही फ्लाइट में एक यात्री की मृत्यु के कारण इसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें- DU में क्लासरूम-गोबर विवाद : DUSU अध्यक्ष ने प्रिंसिपल ऑफिस की दीवारों पर लगाया गोबर, VC बोले- रिसर्च घर से शुरू करें

संबंधित खबरें...

Back to top button