इंदौर सहित प्रदेश भर में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस इस नवरात्र में इंदौर के गरबा पंडालों में युवतियों व महिलाओं को जागरूक करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। शहर के दो गरबा पंडालों में लव जिहाद के प्रति जागरूकता के लिए पोस्टर लगाए गए थे तो वही झांकियां भी बनाई गई। गरबा पंडालों मे लव जिहाद का कातिल आशियाना थीम पर पोस्टर, स्लोगन व माध्यम से युवतियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है।
झांकियों में दर्शाया गया है किस तरह साजिश रचकर बालिकाओं व युवतियों को फंसाने की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। लाड़काना नगर में तो गरबा पंडाल सहित कॉलोनी व मार्गो पर इस तरह की जागरूकता के लिए 200 पोस्टर लगाए गए हैं। वही द्वारकापुरी में लव जिहाद के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक अनोखा पंडाल बनाया गया है।
पंडाल में श्रद्धा वालकर हत्याकांड की प्रतीकात्मक झांकी लगाई गई है, जिसमें फ्रिज और सूटकेस का इस्तेमाल कर घटना को दिखाया गया है. कंधारी ने बताया कि कि श्रद्धा को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम लड़के हिंदू नाम रखकर लड़कियों को फंसाते हैं उन्होंने कहा कि लड़कियों को फंसाने के बाद उनका शोषण किया जाता है और कई बार हत्या कर दी जाती है.कंधारी ने इंदौर में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मोहसिन खान नाम का व्यक्ति शूटिंग एकेडमी चलाता था, जिसने कई हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाया. उन्होंने पार्षद अनवर कादरी और एक छंगूर बाबा पर मुस्लिम लड़कों को हिंदू लड़कियों से शादी करने के लिए पैसे देने का आरोप लगाया.