Mithilesh Yadav
15 Oct 2025
Aditi Rawat
15 Oct 2025
Priyanshi Soni
15 Oct 2025
Priyanshi Soni
15 Oct 2025
Aakash Waghmare
15 Oct 2025
नवीन यादव-इंदौर। छुट्टियों में बाहर जाने का प्लान बनाने वालों को वजह मिल गई है। दरअसल 15 अगस्त से राखी के बीच में एक लंबा वीकेंड मिल रहा है। केवल एक छुट्टी लेकर पांच दिन का लंबा अवकाश मिल रहा है। यही कारण है कि ट्रेवल एजेंटों के पास लोग पहुंच रहे हैं और पैकेज बुक करवा रहे हैं। इस बार महाबलेश्वर, लोनावला, गोवा लोगों की पहली पसंद है। एजेंटों के अनुसार इस बार स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को है, जबकि रक्षाबंधन 19 अगस्त को है।
इस बीच शनिवार- रविवार भी है। केवल एक शुक्रवार का अवकाश लेने पर एक साथ पांच दिन का अवकाश मिल जाएगा। ट्रेवल एजेंट हेमंत धनोतिया बताते हैं कि आजकल ट्रेंड बदल गया है। स्कूलों के शुरू होने के बाद से ही लोग इस तरह के लॉन्ग वीकेंड की तलाश में रहते हैं और पहले से ही तैयारी करते हैं। इसके अलावा आजकल कार्पोरेट में पहले ही फाइव-डे वीक होता है। ऐसे में लोग अभी से तैयारी कर रहे हैं।
धनोतिया बताते हैं कि अभी मानसून में लोग नार्थ इंडिया की और जाने से बचते हैं और प्राकृतिक सुंदरता देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में अभी लोग महाबलेश्वर, लोनवला, गोवा, गुजरात, राजस्थान का मांउटआबु घूमने जाना पसंद कर रहे हैं। ऐसे शहर जहां पर कम बारिश होती है, वहां पर लोग जाते हैं ।
जानकारी के अनुसार इस लंबी छुट्टी का ही असर है कि 15 अगस्त को इंदौर से जाने वाली उड़ानों के किराए में इजाफा हो गया है, जबकि 14 और 16 अगस्त को किराया कम है। जैसे गोवा जाने का किराया करीब 6500 रुपए है, जबकि 14 अगस्त को यह किराया 5400 और 16 अगस्त को 5000 रुपए ही है। ऐसे ही उदयपुर का किराया 15 अगस्त को 9800 रुपए है, जबकि 14 अगस्त को 4300 और 16 अगस्त को 4600 है। पुणे को लेकर किराया थोड़ा अलग है। चूकिं इंदौर से पुणे की रात की उड़ान है, इसलिए 14 अगस्त को किराया अधिक है, जबकि 15 और 16 अगस्त को किराया कम है।