
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिला अस्पताल स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को छापा मारते हुए महिला कर्मचारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। महिला कर्मचारी पर एक RTI आवेदन के जवाब में जानकारी देने के बदले घूस मांगने का आरोप है।
क्या है मामला?
दरअसल, लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि शिकायतकर्ता राकेश विश्वकर्मा ने 2 मई को एसपी लोकायुक्त को लिखित शिकायत दी थी। राकेश ने आरटीआई के माध्यम से सीएमएचओ कार्यालय से कुछ कर्मचारियों की पदस्थापना से जुड़ी जानकारी मांगी थी। इस प्रक्रिया में उसकी मुलाकात आरटीआई विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी सुनीता विलियम से हुई।
रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
आरोप है कि सुनीता विलियम ने आरटीआई जानकारी उपलब्ध कराने के बदले में 5000 रुपए की रिश्वत की मांग की। बाद में बात 4000 रुपए में तय हुई। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने प्राथमिक जांच की और फिर मंगलवार को जाल बिछाकर महिला अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल, आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई लोकायुक्त विभाग द्वारा की जा रही है। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
One Comment